Duration 1:42

कोरोना का नया स्ट्रेन कई गुना खतरनाक, वीडियो जारी कर डॉक्टर ने किया सचेत

36 watched
0
0
Published 8 May 2021

00 मास्क का उपयोग ही बचाव, हवा से भी फ़ैल रहा संक्रमण रायपुर (वीएनएस)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सभी को हलाकान कर रखा है। इसी बीच प्रदेश के एक डॉक्टर ने यह दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में जो कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है वह बेहद खतरनाक है। डॉक्टर ने इलाज और मरीजों के सैंपल पर किए गए शोध के आधार पर यह दावा किया है कि अब संक्रमण हवा से फ़ैल रहा है। इसकी वजह से खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ गया है। रायपुर के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ और इंडियन मेडिकल एसो. रायपुर के हॉस्पीटल बोर्ड अध्यक्ष डॉ अनिल जैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वायरस का ये वेरिएंट हवा में होने की वजह से सांस लेते वक्त शरीर में प्रवेश कर जाता है। ऐसे में मास्क ही हमारी ढाल है। उन्होंने लोगों से अपील की है इस स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग और घरों से बाहर न आने की आदत लोगों को बचा सकती है। डॉक्टर के इस सोशल मीडिया पर किए गए दावे को चीफ मिनिस्टर ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। जिसमें लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है। अब हवा से बढ़े इस खतरे की वजह से लोग एक नहीं दो मास्क लगाते हुए रायपुर में दिख रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने भी इसे सही बताया है।

Category

Show more

Comments - 0