Duration 6:1

PM Modi | PM Modi in Varanasi | CM Yogi | UP Assembly elections

6 036 watched
0
79
Published 23 Dec 2021

PM Modi | PM Modi in Varanasi | CM Yogi | UP Assembly elections PM Modi Kashi Visit Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज 10 दिन बाद दूसरी बार आज फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. यहां वे करखियांव में 870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए 22 प्रोजेक्टों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएं मोदी 1225.51 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास फी करेंगे. पीएम मोदी का 10 दिन में यह यूपी का दूसरा दौरा है. इससे पहले 13-14 दिसंबर को भी पीएम वाराणसी में ही थे, जहां वे काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करने के लिए आए थे. किसानों और आमजन की सभा को संबोधित करेंगे पीएम पीएम मोदी प्रदेश के 20 लाख लोगों की घरौनी (खतौनी) का लिंक उनके मोबाइल पर भेजेंगे. वहीं बनास डेयरी से जुड़े 1.74 लाख दुग्ध उत्पादकों के खाते में 35 करोड़ रुपए का बोनस ट्रांसफर भी पीएम करेंगे. साथ ही, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की कंफर्मिटी एसेसमेंट स्कीम के पोर्टल और लोगो की लांचिंग भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. जानकारी के मुताबिक लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों से आए हुए किसानों और आमजन की सभा को संबोधित करेंगे. 🔴Watch ABP News Live 24/7 /watch/cJpCnzx-dyn-C

Category

Show more

Comments - 11