Duration 14:48

पूज्य जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी के दिव्य स्वर में श्रवण कीजिये श्रीहनुमान चालीसा पाठ

3 123 038 watched
0
34.1 K
Published 16 Jun 2020

पूज्य जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज के दिव्य स्वर में श्रवण कीजिये श्रीहनुमान चालीसा पाठ। श्रीहनुमान चालीसा सनातन धर्म का सबसे लघुतम किन्तु सिद्धान्त-सार-संग्रह ग्रन्थ है। इसमें अभिनव-वाल्मीकि, परम हनुमान भक्त एवं श्रीराम भक्त, वैष्णव-चक्र-चूड़ामणि गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज ने ऋग्वेद से लेकर हजारों ग्रन्थों का सार-संग्रह किया है। इसलिए यह सनातन धर्म का एवं भारतीय संस्कृति का एक अनुपम रत्न है। इसी श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करके गोस्वामीजी ने श्रीहनुमानजी महाराज एवं भगवान् श्रीरामजी का साक्षात्कार किया था।

Category

Show more

Comments - 2824